HomeMost Popularअलवर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात चोरों ने 60 फुट...

अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात चोरों ने 60 फुट रोड शिवन्या ज्वेलर्स की दुकान को बनाया निशाना

एंकर…..अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात चोरों ने 60 फुट रोड शिवन्या ज्वेलर्स की दुकान को बनाया निशाना। लाखों रुपए के गहने सहित नगदी पर किया हाथ साफ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन की। इस दौरान पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज देखे। पीड़ित ज्वेलर्स ललतेश जैन ने बताया रोजाना की तरह वह दुकान बढ़ा कर घर गया सुबह दुकान के सामने स्थित चाय वाले का फोन आया जिस पर वह दुकान पर पहुँचा तो दुकान का ताला टूटा पाया व दुकान में सोने चांदी के जेवर चोरी होना पाया। पीड़ित ने बताया दुकान में से करीब 250 से 300 ग्राम सोना 4 से 5 किलो चांदी सहित नकदी भी चोरी हुई है वही कुल कितना सामान चोरी हुआ है इसका सटीक आकलन किया जा रहा है। पीड़ित ने बताया पुलिस को सूचना देखर मामला दर्ज कराया गया।,. अलवर राजस्थान लोकेशन युवराज शर्मा,
बाइट…… ललितेश जैन

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular