HomeMost Popularअलवर में वार्ड 24 29 के द्वारा पेयजल समस्या के निराकरण हेतु...

अलवर में वार्ड 24 29 के द्वारा पेयजल समस्या के निराकरण हेतु मनु मार्ग स्थित सिंचाई विभाग के गेट पर सामूहिक धरना और विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

एंकर…..अलवर में वार्ड 24 29 के द्वारा पेयजल समस्या के निराकरण हेतु मनु मार्ग स्थित सिंचाई विभाग के गेट पर सामूहिक धरना और विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसका आज दूसरा दिन है। विरोध प्रदर्शन के दौरान वार्ड 24 की पार्षद सुमन चौधरी की अचानक तबीयत खराब हो गई। महिला रुकमणी ने विरोध प्रदर्शन का आज दूसरा दिन है भीषण गर्मी व भूखे प्यासे बताया होने के कारण के पार्षद सुमन चौधरी की तबीयत खराब हो गई बावजूद इसके उन्होंने डॉक्टर को दिखाने के बजाय यहीं बैठकर करना जारी रखा। उन्होंने कहा उनके वार्ड में पिछले कई समय से पेयजल सभी महिलाओ का पूरा समय दूसरे वार्डो व टैंकरो से पानी लाने में निकल जाता है। लेकिन जलदाय विभाग व प्रशासन के द्वारा पानी के समाधान का ठोस निराकरण नहीं किया जा रहा। वहीं अन्य व्यक्ति अमर चंद पटेल ने बताया वार्ड 24 वार्ड 29 में पानी की टंकी होने के बावजूद बूंद भर पीने के पानी के लिए भी लोगों को कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है वार्ड के निवासियों के द्वारा चार बार रोड जाम सहित धरने प्रदर्शन किए गए लेकिन हर बार जलदाय विभाग ने कोरा आश्वासन देकर मामले पर पर्दा डाल दिया। उन्होंने कहा जलदाय विभाग की लापरवाही व हठधर्मिता का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। कि इतनी भीषण गर्मी में पानी की समस्या के निराकरण के लिए लोगों को भीषण गर्मी में तपती रोड पर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। इस दौरान धरना देने वाले लोगों ने कहा अगर समय रहते उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे जो होगा उसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व जलदाय विभाग की होगी
बाइट….. अमर चंद पटेल
बाइट…. रुकमणी,. /अलवर राजस्थान लोकेशन रुपेश शर्मा, /

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular