*अवैधानिक डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर स्मारक समिति को भंग करने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मार्गदर्शन में जन्मभूमि स्मारक समिति के पूर्व सचिव मोहन राव वाकोड़े ने प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाक़ात की प्रतिनिधि मंडल ने आग्रह किया की डॉ अम्बेडकर जन्मभूमि स्मारक एक गैर राजनितिक जगह है और करोड़ो लोगो के आस्था का केंद्र भी है यह कई आर्थिक गड़बड़ियों के मामले को लेकर शिकायते की गईं लेकिन ना समिति की जांच हो रही ना इन्हे सरकारी बैठखो से दूर रखा जा रहा है उक्त समिति के खिलाफ पूरा समाज है इन्हे जल्द से जल्द स्मारक समिति के संचालन से दूर रखा जाय उक्त समिति को लेकर कमलनाथ एक बार और मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान को फिर से लिखेंगे पत्र विधानसभा में भी उठेगा मामला 14 अप्रेल डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती पर माल्यार्पण करने जन्मभूमि स्मारक पर आयंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ विवादों में चल रही नई डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर स्मारक समिति के खिलाफ मनमानी आर्थिक गड़बड़ियों अन्य गंभीर शिकायते होने के बाद भी प्रशासन द्वारा जांच नहीं करने से एवं समिति की कार्य प्रणाली से पुरे समाज में रोष है प्रशासन के श्रय से समिति नियम विरोध कार्य कर रही है जो आने वाले समय में बड़े आंदोलन का रूप लेगी उक्त समिति प्रशासन द्वारा कराय गय चुनाव के वक़्त 8 जनवरी 2021 को ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर आग्रह किया था की उक्त संस्था में पुराने वरिष्ठ सदस्यों की बीच चुनाव करवाकर जन्मभूमि स्मारक को निजी संपत्ति होने से रोका जाय लेकिन कोविड 9 के चलते कोई कारवाई नहीं हुईं अब एक फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक और पत्र लिखकर मांग करेंगे की उक्त समिति के खिलाफ जांच और उनके द्वारा लिखें गय पत्र पर क्या कारवाई की है यह बताय अन्यथा इस मामले को लेकर विधानसभा में यह मुद्दा उठाया जायगा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर बैठक में चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा डॉ अम्बेडकर स्मारक आंदोलन के नेता एवं पूर्व सचिव मोहन राव वाकोड़े एम डी चौबे उत्कर्ष सिंह वर्मा डी डी मेश्राम अरविन्द वर्मा हेमंत सोलंकी महादेव मेश्राम जयश्री मेश्राम आदि मौजूद थे।
अवैधानिक डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर स्मारक समिति को भंग करने की मांग को लेकर…
RELATED ARTICLES