*अवैध कब्जा धारी अपनी भूमि छोड़कर निजी भुमि पर प्रधनमंत्री आवास किया जा रह निर्माण*
*यह मामला ग्राम पंचायत वारा का है*
बालाघाट/किरनापुर :-
तहसील मुख्यालय के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत वारा मे बसंत पिता रेखलाल मस्करे जाती लोधी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् मिला जोकी अपनी भूमी छोड़कर खसरा नंबर 357/2 पर भूमि पर स्थित है। जिसमे वह छोटे झाड़ का जंगल में अतिक्रमण कर प्रधानमन्त्री आवास का निर्माण किया जा रहा है। जिसमे वारा निवासी मानिकसिंह पिता टेंनसिन्ह चौहान की
नीजी भूमी पर भी आधे से ज्यादा जगह पर बसन्त मस्करे के द्वारा प्रधानमन्त्री आवास बनाने के लिए कालम गडडा खोदा जा रहा है। जिसमे मानिकसिंह द्वारा सम्बंधित तहसीलदार एवम पुलिस थाना और मुख्यकार्यपालान अधिकारी को शिकायत की गई है। वही शासन प्रशासन से निर्माण कार्य को रूकवाने को मांग कर उचित कार्रवाई को जाना चाहिए। प्राप्त मिली जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता के द्वारा इसके पूर्व में भी निर्माण कार्य करने का प्रयास किया था, जिसे ग्राम पंचायत वारा द्वारा रोका भी गया था। जिससे कि अवैध कब्जा धारी करते रहता है, वही निजी भुमि मालक के द्वारा हर साल शिकायत और अपत्तिकरण लगाते ही रहता है, जिसे ऐसा प्रतीत होता है कि जब स्थानीय कर्मचारी ग्राम प्रधान, रोजगार सहायक को जानकारी होने के बावजूद भी मिलीभगत से जिओ टेक कर दिया गया । प्रथम किस्त प्राप्ति हो चुकी है।जब शिकायतकर्ता के द्वारा निजी भुमि पर अवैध कब्जा करने आपत्ति लगाईं गई। उसी दौरान जनपद पंचायत के द्वारा ग्राम वारा के बसन्त मस्करे प्रधानमन्त्री आवास आवंटित खाते को होल्ड कर दिया गया है।
पत्रकारो से शिकायतकर्ता मानिकसिंह चौहान ने मिलकर अपनी समस्याएं से अवगत कराया, पत्रकारो ने इन सबकी जानकारी लेने ग्राम पंचायत वारा पहुंची तो, पंचायत सचिव मलघाटी के द्वारा कहा गया कि रोज़गार सहायक से जानकारी लीजिए।जब रोज़गार सहायक अर्चना गोंडाने से अवैध कब्जा करने की पत्रकारों की टीम ने जानकारी लेनी चाही तो सवालो से पीछा छुड़ाते हुए अपना पल्ला झाड़ते हुए कैमरे के सामने से किया इन्कार।
इनका कहना है कि:-
मेरे भुमी किन्ही रोड किनारे मे स्तिथ है,जो ठीक मेरे भूमि के सामने ही उनकी भूमि है लेकीन अपने भूमि को मेरे नीजि भूमी पर अवैध कब्जा करके प्रधान मंत्री आवास बनाने कार्य प्रारम्भ कर दिया गया था। जोकि इससे वर्ष पूर्व में भी मेरे भूमि पर सिताबाई के द्वारा कच्चा मलमा ना निकल कर अवैध कब्जा करके मकान बनाने शुरू कर दिया, उसी दौरान मेरे द्वारा अपत्ती पंचायत वारा मे लगाईं गई थीं जोकि पंचायत कर्मचारी रोजगार सहायक अर्चना गोंडाने द्वारा पूर्व वर्ष निर्माण कार्य को भी रोका गया था।
शिकायतकर्ता -मानिकसिंह चौहान ग्राम वारा
*जेबीटी आवाज टीवी के लिए किरनापुर से मंजीत भिमटे की रिपोर्ट*