सीतापुर दिनांक 18 जून 2022
जिला खनन अधिकारी ने बताया कि कृपया प्राप्त सूचना की मिश्रिख क्षेत्र अंतर्गत बालू का अवैध खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉली परिवहन कर रही है पर औचक छापेमारी की गई जिसमें ग्राम कटरा थानां मछरेहटा अन्तर्गत से 4 ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर थानां मछरेहटा में निरूद्ध किया गया है। वाहन चालकों द्वारा दिये गए बयान के अनुसार खनन राजकिशोर विश्वकर्मा नि0 मिश्रिख द्वारा कराया जा रहा था।