सीएम के आदेश के बाद भी नहीं हटाए गए
अवैध टैक्सी स्टैंड, जाम की समस्या से जूझ रहे लोग
*संवाददाता शाहिद अंसारी की रिपोर्ट*
बहेड़ी।
सीएम योगी ने अभी हाल ही में आदेश जारी किया था कि अवैध तरीके से सड़क पर अतिक्रमण व टैक्सी स्टैंड सहित अन्य आवागमन में बाधा पड़ने वाले जगहों को खाली कराया जाए। इसके लिए उन्होंने 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया था। आज इस दावे को एक सप्ताह हो चुका हैं, लेकिन कस्वे में इसका कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है।
*सड़कों पर रहता है अतिक्रमण*
बता दें कि कस्वे के लोदीपुर चौराहा,रामलीला गेट पर अवैध टैक्सी स्टैंड के कारण जाम की समस्या बनी रहती है। सीएम का आदेश था कि अवैध बस और टैक्सी स्टैंड को खत्म किया जाए। ताकि सड़क पर आवागमन बाधित न हो सके।
*दुर्घटना की होती है आशंका*
इन पर मुख्यमंत्री के आदेश का कोई असर नहीं दिख रहा है। लोदीपुर चैराहा,रामलीला गेट और पुराना अस्पताल सहित अन्य चौराहे के पास अवैध टैक्सी स्टैंड की वजह से जाम व सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। रामलीला गेट मुख्य मार्ग होने की वजह से यहां हर रोज हजारों की संख्या में यात्री आते जाते रहते हैं।