सीतापुर
अवैध तरीके से पटाखों का निर्माण करते हुए पटाखों सहित अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांकः-19.10.2022
पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा जनपद में वृहद चेकिंग अभियान चलाये जाने एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।
दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एन.पी. सिंह के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सिधौली श्री यादुवेन्द्र यादव के नेतृत्व में सिधौली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध पटाखों व उनका निर्माण करते हुए एक अभियुक्त उस्मान पुत्र रहमत अली निवासी मोहल्ला संतनगर पश्चिमी थाना सिधौली सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से मौके से करीब 08 किलोग्राम मुर्गा ब्रांड पटाखा, 47 फुलझड़ियाँ व पटाखा बनाने के उपकरण, नीला पदार्थ, पन्नी व कागज, पाऊडर, साठ आवाजा (खाली डिब्बा), सुतली, तागा, लकड़ी व डन्डा बरामद हुआ है। बरामदगी के सम्बन्ध में उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 400/22 धारा 5/9 बी विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया है।
पंजीकृत अभियोग-
• मु0अ0सं0 400/22 धारा 5/9 बी विस्फोटक अधिनियम थाना सिधौली सीतापुर।
अभियुक्त का नाम व पता-
• उस्मान पुत्र रहमत अली निवासी मोहल्ला संतनगर पश्चिमी थाना सिधौली सीतापुर
बरामदगी विवरणः- करीब 08 किलोग्राम मुर्गा ब्रांड पटाखा, 47 फुलझड़ियाँ व पटाखा बनाने के उपकरण, नीला पदार्थ, पन्नी व कागज, पाऊडर, साठ आवाजा (खाली डिब्बा), सुतली, तागा, लकड़ी व डन्डा
पुलिस टीम थाना सिधौलीः-
1. उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार
2. का0 सचिन चौधरी
3. का0 विनीत कुमार
4. का0 संदीप कुमार
5. का0 रोबिन बालियान
6. म0आ0 ऊषा
7. म0आ0 ललिता