HomeMost Popularअशासकीय स्कू्लों में ऑनलाइन नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदनों के सत्‍यापन की...

अशासकीय स्कू्लों में ऑनलाइन नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदनों के सत्‍यापन की अंतिम तिथि 09 जुलाई 2022

अशासकीय स्कू्लों में ऑनलाइन नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदनों के सत्‍यापन की अंतिम तिथि 09 जुलाई 2022

     शिक्षा का अधिकार अधिनियम अन्तार्गत नि:शुल्कं और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम,2009 के प्रभावी क्रियान्वायन तथा कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के नि:शुल्क प्रवेश की प्रक्रिया दिनांक 15 जून 2022 से प्रारंभ की गई थ,  जिसकी अंतिम तिथि 05 जुलाई 2022 थी। इस प्रवेश प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन प्राप्ति कर सीटों का आबंटन ऑनलाइन लॉटरी के माध्य्म से किया जा रहा है। सत्र 2022-23 हेतु आवेदक की आयु की गणना दिनांक 16 जून 2022 की स्थिति में की जा रही है।

     सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री पी एल मेश्राम ने बताया कि आवेदक द्वारा उसके ग्राम/वार्ड, पडोस तथा विस्तारित पडोस के अशासकीय शाला में कक्षावार प्रदर्शित आरक्षित सीटों में नि:शुल्क प्रवेश हेतु पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन दर्ज किया गया है। इसके पश्‍चात निधा्रित तिथि एवं निर्धारित सत्यापन केन्द्र पर मूल दस्तावेजों से सत्यापन कराया जाना है। सत्यापन उपरांत पात्र पाये गये आवेदकों से अशासकीय स्कूलों में सीटों का आबंटन, आवेदक की पात्रता अनुसार एवं आवेदक द्वारा प्रदत्त विकल्पों  के आधार पर ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन किये जाने के पश्चात मूल दस्तावेजों के साथ सत्यापन केन्द्र पर जाकर सत्यापन कराया जाना अनि‍वार्य है। सत्यापन नही कराये जाने पर आवेदन स्वंत: निरस्त हो जायेगा। सत्‍यापन कराये जाने की अंतिम तिथि 09 जुलाई 2022 है। इसके पश्‍चात किसी आवेदक का सत्‍यापन कार्य नही हो पायेगा। जिन आवेदन कर्ताओं द्वारा सत्‍यापन नही कराया जायेगा उन आवेदकों का आरटीई प्रवेश हेतु पात्र नही होगें।

     आवेदन में पालक स्वंय का मोबाइल नम्बर आवश्यक रूप से अंकित करे जिससे प्रवेश संबंधित मैसेज प्राप्त हो सके। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात पोर्टल से पावती 02 प्रति में डाउनलोड कर मूल दस्तातवेजों से निकट के सत्यापन केन्द्र में सत्याकपन कर्ता अधिकारियों से सत्यापन कराने का कार्य दिनांक 09 जुलाई 2022 तक किया जायेगा। रेण्डम पद्धति से ऑनलाईन लॉटरी द्वारा स्कूल का आबंटन एवं चयनित आवेदकों को एसएमस द्वारा सूचना 14 जुलाई 2022 तक दी जायेगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular