बालाघाट आंगनवाड़ी सहायिका आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश स्तरीय हड़ताल का 34 दिन बीत जाने के बावजूद भी नहीं हुई मांग पूरी और भूख हड़ताल भी निरंतर जारी है
बालाघाट जिले के आंगनवाड़ी सहायताा आशा कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर बालाघाट कलेक्ट्रेट का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की गई और। बालाघाट कलेकटर को मिंबित पांचो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बहाली की मांग की,वही आंगनवाड़ी सहायिका अध्यक्ष योगिता कावड़े पूर्व कलेक्टर पर आरोप लगाए कि आंगनवाड़ी सहायिका कार्यकर्ताओं की फाइल में काला पिया करने का आरोप लगाया वही मीडिया से बात करते हुए बालाघाट कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि आंगनवाड़ी सहायिका कार्यकर्ताओं की मागे राज शासन है और अभी इनकी मांगे हैं कि पांचों निलंबित कार्यकर्ताओं की बहाली की जाए । वही परियोजना में चल रहे भ्रष्टाचार के मामले में कहा कि उस पर भी जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार मिश्रा के द्वारा की जा रही है।
*बालाघाट से जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव और निकेश चंदेले की खास रिपोर्ट*