आंगनवाड़ी केन्द्र में बालिकाओं को दी गई गुड टच एवं बैड टच की जानकारी
महिला एवं बाल विकास परियोजना बालाघाट शहरी के अंतर्गत केन्द्र क्रमांक 61 एवं 64 में जाकर शा.आई.टी.आई. के प्राचार्य श्री मोहसिन हबीब द्वारा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बालाघाट शहरी श्री लकेश उके एवं समस्त पर्यवेक्षक के साथ जागरूकता कार्यशाला के अंतर्गत कौशल विकास की जानकारी दी गई। जिले की आई.टी.आई. में समस्त व्यवसायों के प्रति जानकारी देते हुए एम. पी. ऑनलाईन से रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में श्रीमती फिरोजा खान द्वारा किशोरी बालिकाओं को गुड टच एवं बैड टच की जानकारी दी गई एवं लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015 पर बताया गया। इसके साथ ही बाल विवाह रोकने जागरूक किया गया और बालिकाओं के साथ मित्रवत व्यवहार करने कहा गया । संविधान के अनुच्छेद 23 में मानव तस्करी प्रतिबंधित है इस हेतु जागरूक किया गया । संविधान के अनुच्छेद 24 में बाल श्रमिकों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आंगनवाडी केन्द्रों पर डांस ग्रुप बनवाने के लिए प्रेरित किया गया । साथ ही आंगनवाडी में समूह बनाकर प्रतियोगिता के लिए तैयार किया गया है। साथ ही बताया गया कि आंगनवाड़ी केन्द्र में आगे कैम्पस लागाया जायेगा। जिससे किशोरी बालिकाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेगें।
समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट