Homeताजा खबरेआईडियल पब्लिक स्कूल चंदोरी में संपन्न हुआ एकेडमिक अवार्ड सेरेमनी

आईडियल पब्लिक स्कूल चंदोरी में संपन्न हुआ एकेडमिक अवार्ड सेरेमनी

*आईडियल पब्लिक स्कूल चंदोरी में संपन्न हुआ एकेडमिक अवार्ड सेरेमनी*

*ज़रूरत है बच्चों में आत्मविश्वास की*

*बालाघाट जिले के वारासिवनी तहसील में आईडियल पब्लिक स्कूल चंदोरी के ऐकेडमीक अवार्ड सेरेमनी मे आज मुख्य अतिथी के रूप मे खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल विधायक ने कहा कि जिस तरह हम बच्चो को परिक्षा मे सर्वोच्च अंक लाने के लिये प्रेरित करते है, उसी तरह हम उनमे आत्मविश्वास बढाने के लिये भी कार्य करे। यह आत्मविश्वास खेल के मैदान से लेकर स्कूल के सांस्क्रतिक कार्यक्रम मे भाग लेने जैसे अनेक कार्यो से आता है। स्कूल के सांस्क्रतिक कार्यक्रम मे छोटे छोटे बच्चो की प्रतिभा से प्रभावित होकर गुडडा भैया ने न्रत्य की प्रस्तुति वाले सभी ग्रुपो व सभी एकल प्रस्तुति को भी ग्यारह ग्यारह सौ रूपये की नगद राशी से सम्मानित भी किया। सभी वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सफल बच्चो को पुरस्क्रत करने के बाद गुडडा भैया जैसे ही ग्राम ग्राम के दूसरो कार्यक्रमो मे शामिल होने के लिये जाने लगे , तभी द्वितीय व त्रतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो ने उन्हे रोक कर, हमे भी पुरस्क्रत तो करना ही पडेगा…. के मासूमियत सवालो के साथ घेर लिया। अंतत भैया को एक लंबी कतार मे सभी नन्हे मुन्नो को मंच पर बुलाकर सम्मानित करना ही पडा। कार्यक्रम मे शहर की सबसे छोटी पत्रकार डूग्गू सुधीर शर्मा की क्लासिकल प्रस्तुति ने जंहा सभी का मन मोह लिया, वही न्रत्य शिक्षिका रितिका जैन की कलात्मक न्रत्य शैली को देखकर सभी प्रभावित भी हो गये। इसी तरह भाई सुनील बंटी पारधी की बिटिया को नवमी व राजू खंडेलकर के पुत्र को पांचवी मे सफलता पाने व टेबलेट सहित सर्टिफिकेट प्राप्त करने पर स्कूल के संस्थापक भाई अब्दूल कुरैशी सहित हम सभी की ओर से हार्दिक बधाई….*

*बालाघाट से जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular