आंगनवाड़ी केन्द्रों को पंखे एवं बल्व दान कराने के निर्देश
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आओ आंगनवाड़ी गोद लें (एडाप्ट एन आंगनवाड़ी) कार्यक्रम के अंतर्गत वे अपने गोद ली गई आंगनवाड़ी में बच्चों की सुविधा के लिए एक पंखा एवं बल्व उपलब्ध करायें। इससे गर्मियों के दिनों में केन्द्र के बच्चों को राहत मिलेगी। इसके अलावा अन्य दानदाताओं को भी प्रोत्साहित करें कि वे एक आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद लेकर उसकी सुविधाओं के विस्तार में अपना योगदान दें। कोई भी व्यक्ति आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद लेकर उसे सुदृढ़ एवं बच्चों के लिए सुविधायुक्त बनाने में अपना योगदान दे सकता है। जिले के कुल 2555 आंगनवाड़ी केन्द्रों में से 2458 आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लिया जा चुका है।