आकाशीय बिजली गिरने से पांच मवेशी की मौत
गोरेघाट
ग्राम पंचायत गोरेघाट के ग्राम भोंडकी निवासी दिगंबर सोनवाने के खेत में तीन जानवर में एक बैल की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।घटना दिनांक 01/07/2022 शाम 5 बजे अचानक तेज बारिश और गर्जन होने के कारण आकाशीय बिजली गिरने से एक बैल की मृत्यु हो गई । वहीं ग्राम कोइलारी में श्री सूदन बसोड़ के चार जानवर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई ज्ञात हो की रोज की तरह आर यू भंडारी भंडारे के जंगल में रोज की तरह चरवाहे ने जानवर चराने ले गया था इसी बीच शाम 5:00 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक ही मालिक के चार जानवर मौत के काल में समा गए उनका पोस्टमार्टम कर उनको मिट्टी दी गई शासन से मांग की गई है कि उन्हें राजस्व विभाग से मुआवजा मिले एक एक जानवर की कीमत लगभग (20000) bis हजार बताई गई है।
आकाशीय बिजली गिरने से पांच मवेशी की मौत गोरेघाट
RELATED ARTICLES