HomeMost Popularआकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

गोरेघाट/तिरोड़ी

पठार क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोरेघाट के ग्राम भोंडकी में श्रीमति मनीषा पति सुरेश खण्डाते उम्र लगभग 28 वर्ष की खेत में परहा लगाने के दौरान मौत हो गई। ज्ञात हो कि पठार क्षेत्र के लगभग सभी गांव से इन दिनों खेती के काम के लिए महाराष्ट्र जाते है और रोज की तरह सुबह श्रीमती मनीषा महाराष्ट्र के ग्राम कांद्री तहसील रामटेक जिला नागपुर खेत में धान का रोपा लगाने गई थी। मनीषा खंडाते के दो पुत्र है जो अभी बहुत छोटे है। दोपहर में खाना खाने के उपरांत मनीषा शौच के लिए गई वही पर आकाशीय बिजली गिरने से मनीषा खंडाते की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्राम भोंडकी सहित आस पास के गांव में शोक की लहर दौड़ गई। क्योंकि इन दिनों पठार क्षेत्र के प्रत्येक वर्ष भोंडकी सहित गोरेघाट, कुड़वा, बड़पानी, महकेपार, कोसुंबा, अंजनबिहारी, दिग्धा, बम्हनी, बोनकटा, हरदोली आदि गांव से दर्जनों पिकअप, बोलेरा आदि गाड़ी से खेती के काम में महाराष्ट्र जाते है ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular