नेताओं और अधिकारियों की उदासीनता से पैर पसार रहा अतिक्रमण
लांजी। सराय कॉम्प्लेक्स के जर्जर कमरों की समस्या पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उदासीनता से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। जनपद में आयोजित बैठक के तीन माह बाद भी अधिकारियों ने इस मुद्दे पर कोई रुचि नहीं दिखाई है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर से वंचित होना पड़ रहा है। जर्जर कमरों के सामने अवैध अतिक्रमण के कारण यात्री प्रतीक्षालय के चारों ओर मकडज़ाल जैसा फैल चुका है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा, बस स्टेंड पर शराब और असामाजिक तत्वों के जमावड़े का अड्डा बन चुका है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। जनपद उपाध्यक्ष का कहना है कि पानी टंकी के कारण जर्जर कमरों को तोडऩे में देरी हो रही है, लेकिन इससे पहले बैठक में यह मुद्दा क्यों नहीं उठाया गया, यह सवाल अभी भी अनुत्तरित है। जनपद उपाध्यक्ष की इस बयानबाजी से स्थानीय लोगों में आक्रोश है, क्योंकि यह समस्या वर्षों से चली आ रही है और अभी तक इसका समाधान नहीं हो पाया है।
चुनाव के पूर्व तोड़े जा सकते है कमरे….
इस मुद्दे पर स्थानीय लोगों का कहना है कि राजनीतिक लाभ पाने के लिए जनप्रतिनिधी चुनाव के पूर्व जर्जर कमरों को तोड़ सकते हैं, लेकिन इससे स्थानीय लोगों की समस्याएं हल नहीं होंगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इस समस्या का समाधान करने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। इस समस्या के समाधान के लिए कमरों के जरूरतमंदों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मांग की है कि वे इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करें और जर्जर कमरों को तोड़कर स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करें। उनका कहना है कि अगर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इस समस्या का समाधान नहीं किया, तो वे आंदोलन करेंगे और अपनी आवाज उठाएंगे।
अतिक्रमण के कारण हर दूसरे घंटे लगता है जाम…..
बस स्टैंड में फैले अतिक्रमण के कारण यहां हर दूसरे घंटे में जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। बस स्टेंड परिसर में अतिक्रमण इतना पैर पसार चुका है की यहां से एक छोटी मिनी बस भी अगर मोडऩी हो या गुजरती है तो रोड के दोनो ओर जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं अब दो दिनों में नवरात्रि का पर्व प्रारंभ होने वाला है और उसके बाद दीपावली का पर्व है जिससे नगर में यातायात का दबाव ज्यादा बढ़ेगा ऐसे में बस स्टेंड जैसे मुख्य स्थान पर अतिक्रमण से इन दिनों में किसी हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा शासन या प्रशासन यह जनचर्चा का विषय बन चुका है।
इनका कहना है…..
इस मामले में जनपद पंचायत लांजी कार्यालय से कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है। जर्जर कमरों को तोडऩे में क्यों देरी हो रही है इसका जवाब जनपद सीईओ ही दे सकते हैं। इस मामले पत्र प्राप्त होते ही हमारे द्वारा अतिक्रमण हटाने हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएगी।
कमलचंद सिंहसार
एसडीएम लांजी