HomeMost Popularआगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए धार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन...

आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए धार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दिग्ठान पुलिस की अवेध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही। 

आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए धार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दिग्ठान पुलिस की अवेध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही।

औद्योगिक नगरी पीथमपुर में सायबर सेल धार एवं चौकी दिग्ठान थाना सागौर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की तस्करी करते 02 आरोपियों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया।
थाना सादलपुर क्षेत्र के ग्राम बनेडिया के रहने वाले विजय पिता बहादुरसिंह चौहान व बनेसिंह पिता नंदराम केलवा ने वेकमेट कंपनी रोड़ के पास बनी गुमटी के पीछे छिपा रखी थी अवेध शराब की पेटीयां।
पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपियो के कब्जे से कुल 58 नग अंग्रेजी एवं देशी शराब की पेटीया कुल 502.2 बल्क लीटर कीमती 2,60,000/ रुपये की जप्त।
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को इष्टिगत रखते हुए धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा अवैध शराब की खरीदी/बिक्री, परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में जिले के समस्त एस.डी.ओ.पी. व थाना प्रभारियों के साथ सायबर सेल धार को उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
इसी तारतम्य में कल् मुखबिर की सूचना के आधार पर चौकी दिग्ठान प्रभारी उनि योगेन्द्र सिंह जादौन व उनकी टीम एवं सायबर सेल धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा व उनकी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना सागोर अंतर्गत ग्राम माधवपुरा बंजारी वैकमेट कंपनी रोड़ के पास बनी गुमटी के पीछे चेकिंग की। जहां बनेसिंह की गुमटी के पीछे 02 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागते लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा। गुमटी के पीछे तलाश करते हरी नेट के नीचे अवैध अंग्रेजीदेशी शराब की कुल 58 पेटीयां मिली। जिसका वैध लायसेंस मांगने पर नही होना बताया। सब चौकी दिग्ठान पुलिस द्वारा उक्त शराब को विधिवत जप्त कर थाना सागोर में अपराध क्रमांक 150/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। धार पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
सराहनीय भूमिका: उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी दिग्ठान उनि योगेन्द्र सिंह जादौन, प्रआर. मोहन बोडाना, आर. राधामोहन, आर. संदीप, आर. सचिन, सैनिक शिवनारायण व सायबर सेल प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. विजय सिंह भाटी, प्रआर. सर्वेश सिंह सोलंकी, आर. प्रशांत सिंह चौहान, आर. तरुण सिंह बैस की विशेष भूमिका रही।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular