* तिरोडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शेरपार में एक मकान में लगी भीषण आग से
* दिनांक 29 .4.2021 को सुबह के समय शेरपार निवासी श्री दुलीचंद शिववंशी के मकान मैं भीषण आग लग गई जिसकी चपेट में मकान का सारा सामान एवं मकान में बंदे दो बैल और दो बकरी आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गई शेरपार के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि आग पहले घर के सामने हिस्से में लगी जिसमें पैरा भरा हुआ था पैरे में आग लगने के कारण आग मैं नियंत्रण नहीं कर पाए जिससे सारा मकान आग में जलकर राख हो गया घर में रखा सामान भी आग की चपेट में आ गया और आग किस कारण लगी इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है
🙏 तिरोड़ी से आशीष मडलेकर की रिपोर्ट🙏