आरोपों को लेकर मामले की जांच में जुटी पुलिस
दमोह। जिले के देहात थाना अंतर्गत ग्राम चौरई में एक महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। मृतिका की चाची और उसके पर जिंदा जलाने के आरोप लगे है।
प्राप्त जानकारी अनुसार राजकुमारी लोधी 22 वर्ष को आग से जले होने पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वयानो को दर्ज कर शव को जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसकी पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
केरोसिन डालकर जलाने के आरोप
मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाए की मृतिका की देवरानी और भतीजे ने उसकी चाची और भाई ने केरोसीन डालकर उसे आग लगा दी। मृतिका की मां ने बताया कि उनके परिवार में जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है और उसकी देवरानी और परिवार लगातार परेशान कर रहा है, जिसे लेकर पूर्व में वो गांव से बाहर भी रही है। वर्तमान में मृतिका के पिता हत्या के मामले में जेल में बंद है, इसलिए वह मां साथ ही रहती थी।शुक्रवार दोपहर जब वो पड़ोस में गई और उसकी बेटी राजकुमारी घर में थी. तभी उसकी देवरानी और उसका बेटा घर आये उनकी बेटी के ऊपर केरोसीन डाला और आग लगाकर भाग गए. मृतिका की मां ने दोनों को भागते हुए देखा.
पोस्टमार्टम के बाद होगा मामला साफ
मामले की गंभीरता देखते हुए एस पी राकेश कुमार सिंह ने मोर्चा संभाला और जांच पड़ताल की. एसपी के मुताबिक मृतिका के परिजनों के बयानों के आधार पर जांच की जा रही है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ होगा. फिलहाल इस मामले में कुछ कहना भी संभव नहीं है.