HomeMost Popularआग से जली महिला की मौत, चाची और चचेरे भाई पर जिंदा...

आग से जली महिला की मौत, चाची और चचेरे भाई पर जिंदा जलाने के आरोप

आरोपों को लेकर मामले की जांच में जुटी पुलिस

दमोह। जिले के देहात थाना अंतर्गत ग्राम चौरई में एक महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। मृतिका की चाची और उसके पर जिंदा जलाने के आरोप लगे है।

प्राप्त जानकारी अनुसार राजकुमारी लोधी 22 वर्ष को आग से जले होने पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वयानो को दर्ज कर शव को जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसकी पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

केरोसिन डालकर जलाने के आरोप

मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाए की मृतिका की देवरानी और भतीजे ने उसकी चाची और भाई ने केरोसीन डालकर उसे आग लगा दी। मृतिका की मां ने बताया कि उनके परिवार में जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है और उसकी देवरानी और परिवार लगातार परेशान कर रहा है, जिसे लेकर पूर्व में वो गांव से बाहर भी रही है। वर्तमान में मृतिका के पिता हत्या के मामले में जेल में बंद है, इसलिए वह मां साथ ही रहती थी।शुक्रवार दोपहर जब वो पड़ोस में गई और उसकी बेटी राजकुमारी घर में थी. तभी उसकी देवरानी और उसका बेटा घर आये उनकी बेटी के ऊपर केरोसीन डाला और आग लगाकर भाग गए. मृतिका की मां ने दोनों को भागते हुए देखा.

पोस्टमार्टम के बाद होगा मामला साफ

मामले की गंभीरता देखते हुए एस पी राकेश कुमार सिंह ने मोर्चा संभाला और जांच पड़ताल की. एसपी के मुताबिक मृतिका के परिजनों के बयानों के आधार पर जांच की जा रही है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ होगा. फिलहाल इस मामले में कुछ कहना भी संभव नहीं है.

 

Vaibhav Nayak
Vaibhav Nayakhttp://Jbtaawaz.com
Journalism is not a job or profession for me.. its a internal task which setissfy my soul.. Always tryed to studdy more and more so that i can be a better in this field.
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular