HomeMost Popularआजादी अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कलश यात्रा निकाली...

आजादी अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कलश यात्रा निकाली गई।

आजादी अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कलश यात्रा निकाली गई।

पीथमपुर l नगर पालिका प्रशासन द्वारा आज नगर में आजादी अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कलश यात्रा बडी धूम धाम से निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्व, सहायता समोह की कार्यकर्ता सहित नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। कलश यात्रा की शुरुआत धनंड झोन से शुरु हुई। पीथमपुर नगर के सभी अलग- वार्डों में कलश यात्रा निकाली जायेगी,वही कलश यात्रा में शामिल सभी महिला के हाथ में तिरंगा के साथ साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपने मतदान का अधिकार का उपयोग करें जैसे नारों की तख्तियां दिखाई दि,,,

गोरतलब है की ,नगर पालिका परिषद पीथमपुर द्वारा दिनांक 20 सितंबर से 29 सितंबर तक सुबह 10 बजे से प्रति दिन मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत तिरंगा कलश यात्रा का आयोजन किया जाना है कलश यात्रा में रथ चलेगा,जिसमे देश के वीरों के फोटो के साथ देशभक्ति गीत बजेंगे ,वही सह सहायता समूह एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की महिला द्वारा कलश यात्रा लेकर चलेंगे ,वही अंतिम दिन हांथ में मिट्टी लेकर पंच प्राण की सपथ ली जाएगी, कलश यात्रा पीथमपुर नगर पालिका के सभी झोनल कार्यालय पर जायेगी कलश यात्रा की आज शुरूवात धन्नड झोन से की गई जो की गई है, वही नगर पालिका के हाउसिंग झोन छात्र छाया झोन डाक बंगला झोन खेड़ा झोन सागौर झोन जायेगी,

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular