आज दिनांक 16.08.2022 को स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर मनाये जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम में तिरंगा मार्च अभियान के तहत रिजर्व पुलिस लाइन से लाल कपड़ा कोठी, रोडवेज चौराहा होते हुए महिला मैराथन दौड़ करायी गयी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक “उत्तरी” डॉ0 राजीव दीक्षित ,अपर पुलिस अधीक्षक “दक्षिणी” श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रुप से हरी झण्डी दिखाकर मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस परिवार के बच्चों को रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी नगर श्री पीयूष सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री तेज प्रकाश सिंह, प्रभारी यातायात श्री फरीद अहमद, थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती पूजा यादव व एंटीरोमियो प्रभारी मधु यादव मौजूद रहे। मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान महिला आरक्षी नीतू, द्वितीय स्थान महिला आरक्षी संध्या सिंह, तृतीय स्थान महिला आरक्षी पूजा, चतुर्थ स्थान महिला आरक्षी नीतू कुमारी तथा पंचम स्थान महिला आरक्षी लता ने प्राप्त किया। पुलिस परिवार के बच्चों के बालक वर्ग में प्रथम स्थान आयुष कुमार, द्वितीय स्थान मनीष, तृतीय स्थान कृष्ण शर्मा, चतुर्थ स्थान संदेश, पंचम स्थान आदर्श कुमार व बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कु0 खुशी, द्वितीय स्थान कु0 शिवानी, तृतीय स्थान कु0 निदा जान, चतुर्थ स्थान ऋषि यादव, पंचम स्थान चंचल यादव ने प्राप्त किया। मैराथन दौड़ में 105 महिला पुलिस कर्मी व 60 पुलिस परिवार के बच्चो ने प्रतिभाग किया। प्रथम पांच स्थानों पर आने वाले सभी वर्ग के प्रतिभागियों को अपर पुलिस अधीक्षक “उत्तरी” डॉ0 राजीव दीक्षित व अपर पुलिस अधीक्षक “दक्षिणी” श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।‼️‼️*
आजादी काअमृत महोत्सव अमृत महोत्सव के 75 वर्षगांठ पर तिरंगा यात्रा वाह रिजर्व पुलिस लाइन से लाल कपड़ा कोठी रोडवेज चौराहा होते हुए महिला मैराथन दौड़ संपन्न हुई
RELATED ARTICLES