HomeMost Popularआजादी के अमृत महोत्सव के रुप में खैरलांजी मे लगा स्वास्थ्य मेला...

आजादी के अमृत महोत्सव के रुप में खैरलांजी मे लगा स्वास्थ्य मेला…

*आजादी के अमृत महोत्सव के रुप में खैरलांजी मे लगा स्वास्थ्य मेला**

 

खैरलांजी – मुख्यमंत्री शिवराज जी के द्वारा आजादी के अम्रत महोत्सव के उपलक्ष्य मे, नागरिको मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिये खैरलांजी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे 20 अप्रैल को विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्रीय विधायक एवं मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य मे जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मनोज पांडे, पुर्व जनपद अध्यक्ष फेकनलाल डोहरे, युवा नेता प्रमोद बोरकर, स्वास्थ्य जप सभापति सरोज मेश्राम , बी.एम.ओ.डॉक्टर खिलेन्द् पाल,समाज सेवी विनय सुराना, मोनू लिमजे,सुधीर शर्मा, राजकुमार बहेटवार,ज्ञानी राम लिल्हारे ,देवेंद्र पटले आदि अतिथी के रूप मे उपस्थित रहे। लगभग तीस कांउटरो मे हजारो लोगो का प्रातः से ही तरह तरह की बीमारीयो का उपचार जवाबदेही के साथ, पुरी तैयारी के साथ उपचार कर मेले को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया गया। गुडडा भैया के द्वारा मेले के बाद तेज गर्मी मे भी अस्पताल का निरीक्षण किया गया,,जिसमे उन्ही के द्वारा लगाए गए प्रसूता वार्ड व कूपोषित बच्चा वार्ड मे तीन एसी,शीतल पेयजल मशीन को लेकर गर्मी की तपन में जंहा मरीजो व परिजनों में राहत व खुशी देखी गयी , वही पूर्व मे प्रदान की गयी एंबूलेंस व शव वाहन व्यवस्था की समीक्षा भी भैया के द्वारा की गयी। साथ ही जनता की मांग पर खैरलांजी मे नयी आधूनिक एक्सरे मशीन लगवाने की पहल भी पा्रंभ की गयी। गुडडा भैया जब सभी ग्रामीणो से एक एक करके उनकी परेशानी पूछ रहे थे, तभी कौतिका बाई रामपायली पिपरिया की पीडा सूनकर अंतत उन्होने पूर्णत समाधान के स्तर तक उसके उपचार को पहुचाकर ही राहत की सांस ली। यह महिला नाक के उपचार के लिये जबलपूर से वापिस आ गयी थी। इसी तरह खैरी ग्राम का बालक राकेश सोनी हडिडयो के आपरेशन के लिये अस्सी हजार रूपये की राशी जोडने मे असमर्थ नजर आया। जिसके आपरेशन के लिये भी जिले के प्रसिद्व चिकित्सक डा गनवीर, समाधान अस्पताल को प्रकरण भेजकर सजगता व तत्परता का परिचय दिया गया। ज्ञात हो कि राकेश सोनी खैरी निवासी का कल बालाघाट मे ही आपरेशन तय कर दिया गया हैं।

 

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular