HomeMost Popularआजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर को यादगार बनाने के लिए...

आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर को यादगार बनाने के लिए नैमिषारण्य में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिस यात्रा को देखते ही लोगों वह आजादी की हर पल याद आए लोग हुए उत्साहित

  • *प्रकृति का अलौकिक दृश्य नजर आया तिरंगा यात्रा के समय हर्षोल्लास से गूंज उठाना मिश्रण
    नैमिषारण्य (सीतापुर) : धार्मिक नगरी में अमृत महोत्सव की एक अलग ही झलक नजर आई, तीर्थ में नैमिष युवा संस्कार समिति के तत्वाधान में देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे “अमृत महोत्सव” के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” मिशन के अंतर्गत “तिरंगा स्वाभिमान यात्रा” का भव्य आयोजन किया गया , यात्रा का शुभारंभ चक्रतीर्थ के मुख्य द्वार पर देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए देशभक्ति के गगनभेदी जयकारों के साथ किया गया इस दौरान नन्ही बच्ची “कृतिका अग्रवाल” ने अपने देशभक्ति से ओजपूर्ण संबोधन से सभी प्रतिभागियों में उत्साह भरा इस दौरान एक हजार से अधिक नागरिकों द्वारा भारत माता की जय, जय हिंद जय भारत एवं वंदे मातरम आदि नारे तीर्थ के धार्मिक वातावरण में गूंजते रहे यात्रा चक्रतीर्थ से प्रारंभ होकर आदिशक्ति माँ ललिता देवी मंदिर एवं कालीपीठ चौक होते हुए व्यास आश्रम ग्राउण्ड पहुंची जहां से पैदल मार्च ठाकुरनगर तिराहा तक गया, उसके बाद व्यास आश्रम ग्राउंड पर राष्ट्रगान का हुआ, इसके बाद तिरंगा स्वाभिमान यात्रा वहां से पुलिस थाना, रामानुजकोट एवं अहोबिल मठ होते हुए पंचायती धर्मशाला पहुंची जहां पर रैली की पूर्णता की घोषणा की गई पंचायती धर्मशाला में पूर्व शिक्षक आत्मप्रकाश मिश्र द्वारा सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई इस यात्रा में सभी धर्मों, आयु वर्ग के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे सबकी जुबां पर “भारत माता की जय” का ही नारा देश की शान बढ़ा रहा था तिरंगा स्वाभिमान यात्रा का नगर में कई स्थानों पर स्थानीय नागरिकों ने स्वागत किया और इस रैली में आरंभ से लेकर पूर्णता तक लगातार लोग शामिल होते रहे यात्रा की पूर्णता पर समिति पदाधिकारियों ने इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी युवाओं, वरिष्ठ जनों और समाज के हर वर्ग के नागरिकों के प्रति आभार प्रकट किया साथ ही सभी से देश व समाज हित में कार्य कर देश व समाज को मजबूत बनाने की अपील की इस यात्रा में पुलिस बल भी पूरे जोर शोर से सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालते हुए यात्रा में देशभक्ति के नारे लगाए। मोटरसाइकिल रैली में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शिरकत की सभी ने तिरंगा हाथों में लेकर लोगों को अमृत महोत्सव के लिए प्रेरित किया, इस कार्यक्रम में पुरुषोत्तम शर्मा, आनंद गुप्ता, रौनक तिवारी,लालू पुजारी, आनंद भाई शास्त्री,अनूप कुमार, थाना नैमिषारण्य पुलिस बल मौजूद रहा।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular