HomeMost Popularआजादी के अमृत महोत्सव पर कोविड-19 वेक्शीनेशन बूस्टर डोज का टीका...

आजादी के अमृत महोत्सव पर कोविड-19 वेक्शीनेशन बूस्टर डोज का टीका नि:शुल्क लगेगा

आजादी के अमृत महोत्सव पर कोविड-19 वेक्शीनेशन

बूस्टर डोज का टीका नि:शुल्क लगेगा

भारत सरकार द्वारा आजादी के 75 वें वर्ष पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर 18 वर्ष से 59 वर्ष के व्यक्तियों को बूस्टर डोज कोविड टीका नि:शुल्क लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। विदित हो कि इससे पूर्व 18 वर्ष से 59 वर्ष के सभी व्यक्तियों को बूस्टर डोज कोविड-19 टीकाकरण सिर्फ निजी चिकित्सालय अथवा केंद्रों में भुगतान उपरांत लगाया जा रहा था।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अमृत महोत्सव के इस अवसर पर दिनांक 15 जुलाई से 18 वर्ष से 59 वर्ष के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 बूस्टर डोज नि:शुल्क लगाए जाने का निर्णय लिया गया है । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप ने बताया कि बालाघाट जिले मे जिला सीएसडबलूएम छात्रावास, सभी सिविल अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जैसे महत्वपूर्ण स्थानों में 15 जुलाई से 18 वर्ष से 59 वर्ष के सभी व्यक्तियों को जिन्होंने कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज 6 माह पूर्व लगवाई है उन्हें नि:शुल्क बूस्टर डोज कोविड-19 वैक्सीन का दिया जाएगा।

जिले के 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों से अपील की गई है कि वे अपने निकटवर्ती टीकाकरण केन्द्र पर जाकर कोविड-19 निरोधक बूस्टर डोज टीका अवश्य लगवायें।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular