सागर 13 सितंबर 2022
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में रंगोली, स्वाधीनता सेनानियों पर आधारित बहुरूप परिधान, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, कविता लेखन एवं गायन लेखन, अज्ञात एवं ज्ञात बलिदानियों की छोटी एवं बड़ी प्रेरक कहानियाँ, चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जी.एस. रोहित ने इस अवसर पर कहा कि स्वाधीनता के अमृत महोत्सव में हम उन सभी ज्ञात अज्ञात बलिदानियों का स्मरण कर रहें है, जिनके बलिदान के कारण हम यह अमृत महोत्सव बना पा रहे है। भुला दिये गये देश भक्त बलिदानियों के लिये हम स्मरण करे यह देश के हर नागरिक का संवैधानिक दायित्व है। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. प्रवीण शर्मा ने कहा कि भारत वर्ष के समस्त क्षेत्रों के सभी वर्गों के व्यक्तियों ने अपने-अपने स्तर पर स्वतंत्रता के लिये प्रयास किये हैं। यह कार्यक्रम उन सभी को आभार ज्ञापित करने के लिए है। डॉ. अमर कुमार जैन ने कहा कि सशस्त्र, अहिंसक, सैन्य गठन, असहयोग, विद्रोह आदि मार्गों से स्वतंत्रता के लिये वातावरण का निर्माण हमारे शहीदों ने अपने जान न्यौछावर कर के किया। दुर्भाग्य से उसमें के अनेक सैनानी आज तक अज्ञात है जिनकी चर्चा आजादी के अमृत महोत्सव में की जा रही है। फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में लक्ष्मी बाई का रोल साजिया अंसारी तथा काजल लोधी ने, झलकारी बाई का सोम्या पटेरिया ने, अवंतिबाई का साक्षी सूत्रकार तथा भगत सिंह का रोल आकाश सोनी ने किया जिसे विद्यार्थियों ने काफी सराहा। भाषण प्रतियोगिता में रोहिणी लोधी, रंगोली प्रतियोगिता में आस्था विश्वकर्मा, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में साजिया अन्सारी, चित्रकला में अमन चैरसिया, पोस्टर में महिका वैद्य, निबंध में विजेन्द्र सिंगरोल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं के संचालन में डॉ. मधु स्थापक, डॉ. प्रतिभा जैन, डॉ. संगीता मुखर्जी, डॉ. रंजना मिश्रा, डॉ. संगीता कुँभारे का विशेष योगदान रहा।
आजादी के ज्ञात ,अज्ञात बलिदानियों का आभार है आजादी का अमृत महोत्सव
RELATED ARTICLES