HomeMost Popularआज तीसरे दिन भी बकरी ईद के उपलक्ष में कुर्बानियों का सिलसिला...

आज तीसरे दिन भी बकरी ईद के उपलक्ष में कुर्बानियों का सिलसिला जारी रहा इस मौके पर ईद की खुशियों के साथ साथ अपने प्यारे वतन हिंदुस्तान में अमनो शांति और भाईचारे के लिए दुआएं खास की गई

उत्तर प्रदेश जिला बरेली
संवाददाता फय्याज खान
मोबाइल।9457681282

आज तीसरे दिन भी बकरी ईद के उपलक्ष में कुर्बानियों का सिलसिला जारी रहा इस मौके पर ईद की खुशियों के साथ साथ अपने प्यारे वतन हिंदुस्तान में अमनो शांति और भाईचारे के लिए दुआएं खास की गई

वही दरगाह आला हजरत से जुड़ी तंजीम टीटीएस के कार्यकर्ताओं ने घर घर चाकर भाईचारे को बढ़ावा देने का पैगाम लोगों तक पहुंचाया

आज तीसरे दिन भी देश भर में ईद उल अजहा का त्यौहार पूरी शान शौकत के साथ मनाया गया ,। सभी मस्जिदों में मुल्क में तरक्की के दुआ की गई , इस मौके पर तहरीक ए तहफफुज ए। सुन्नीयत T T S ने देशवासियों को मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि तमाम लोग ईद को मिल जुलकर मनाएं यह ईद हमें अमन भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम देती है इस मौके पर मुजाहिद रज़ा, इशरत नूरी, नासिर कुरैशी, शाहिद नूरी, अजमल नूरी, परवेज़ नूरी, ताहिर अल्वी, औरंगजेब नूरी, मंजूर रज़ा, आले नबी, माजिद अली, काशिफ रज़ा, सय्यद एजाज़, ज़ुहेब रज़ा, अश्मीर रज़ा, साजिद नूरी, फैजी रज़ा, गौहर खान, इरशाद रज़ा शामिल रहे।
बरेली से हमारे संवाददाता फय्याज खान की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular