*आत्महत्या निषेध दिवस पर किया नुक्कड़ नाटक निकाली जागरूकता रैली*
तिरोड़ी। दिनांक 10 सितंबर 2022 को शासकीय महाविद्यालय तिरोड़ी द्वारा प्राचार्या डॉ. नैनवती धारने के मार्गदर्शन में आत्महत्या निषेध दिवस पर व्याख्यान आयोजित किया गया एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा तिरोड़ी भ्रमण कर जागरूकता रैली निकाली गई तथा चांदनी चौक तिरोड़ी में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।
आयोजित किए गए व्याख्यान में आत्महत्या के कारण एवं उससे बचने के उपायों पर विभिन्न विद्वानों द्वारा प्रकाश डाला गया साथ ही विद्यार्थियों के विचार भी जाने गए।
जन जागरूकता रैली में विद्यार्थियों के द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया तथा नारों एवं पोस्टर के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों के द्वारा परीक्षा से संबंधित दबाव को जाहिर किया गया एवं उससे बचने के लिए उपाय बताए गए जिससे कि विद्यार्थी आगे चलकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर ना हो।
कार्यक्रम में डॉ. रानी सोनी (नोडल अधिकारी), डॉ. अरूण कुमार शिंदे, डॉ. अश्विनी सातनकर, डॉ. आकांक्षा मेश्राम, श्री हितेश उके, श्री अनन्त कुमार साकेत, श्री प्रदीप चौरे, श्री सुरेश गिरि, डॉ. योगेश सोनोने, श्रीमती कविता क्षीरसागर एवं श्री विशाल दमाहे का योगदान रहा।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर