*आदिवासी गोवारी समाज संघटन की ब्लॉक स्तरीय बैठक नांदी में संपन्न*
तिरोडी- बुधवार को आदिवासी गोवारी समाज संघटन की ब्लॉक स्तरीय बैठक नांदी में संपन्न हुई.इस बैठक में आदिवासी गोवारी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष के साथ गोवारी के सभी सामाजिक बंधु उपस्तिथि रहे.
आदिवासी गोवारी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कारसरपे ने बताया कि बैठक में सामाजिक विषय पर चर्चा कर आगामी समय में सामाजिक कार्यक्रमों को रूपरेखा तैयार की गई और कोर्ट जाने पर विचार विमर्श,समाज सुधार,नशा मुक्ति सहित सेक्टर गठन के साथ अन्य विषयों पर चर्चा की गई.
इस बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कारसरपे,सचिव रोशनलाल बोपचे,जनपद सदस्य सुकराम राउत,सुरेंद्र चचाने,संतोष चौधरी,रमेश चौधरी,लीलाधर ठाकरे,हीरालाल वाघाड़े,प्रभु मूर्ख,निर्मल वाघाड़े,माणिकलाल सहारे,युगल सहारे,सुरेंद्र चचाने,फंदूलाल सोनवाने,रविंद्र चौधरी,सुभाष राऊत,विनोद ठाकरे,रूपचंद नेवारे सहित महिलाओं में शांताबाई वाघाड़े,सुगन बाई नेवारे,इंद्रकला सहारे,चंद्रकला सहारे, जयवंता सोनवाने,अर्चना सहारे,जानत्रा बाई भंडारी,छाया वाघाड़े सहित तहसील और ब्लॉक के समस्त सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
तिरोडी से अमित जैन की खबर