आदिवासी युवकों को बाइक रिपेयरिंग का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर करने की ओर बढ़ाया कदम
आदिवासी अंचल में बच्चों के संरक्षण बाल तस्करी रोकथाम के लिए आवाज संस्था के द्वारा कार्य किया जा रहा है। संस्था द्वारा एक पहल की गई है। कार्यक्रम अंतर्गत वे युवा साथी जो की अपना गांव परिवार छोड़कर केरल, आंध्रप्रदेश, चेन्नई, कवर्धा में जाकर मेहनत मजदूरी करते है, और जब पैसे मांगने की बात आती है तो ठेकेदार उन्हे पूरी मज़दूरी न देते हुऐ आधा पैसा देकर जानें देते है या कई मामलों में उनका शोषण भी होता है। इस प्रकार से असुरक्षित पलायन को रोकने और युवाओं को खुद के रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से आवाज संस्था के द्वारा बैहर ब्लॉक के धीरी पंचायत के 15 युवाओं के साथ मिलकर बाइक रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन में टीआई थाना गढ़ी वन स्टॉफ सेन्टर महिला एवं बाल विकास विभाग बैहर से केस वर्कर, रेंजर ऑफिसर , आवाज जिला समन्वयक श्री शिवगिरी गोस्वामी और स्टाफ उपस्थित रहे। गढ़ी टीआई श्री धुर्वे ने कहा की यह अपने आप में ही बड़ी बात है की आवाज ने युवाओं का एक ऐसा समूह पंचायत स्तर पर बनाकर उन्हें प्रशिक्षण देने की बात कही है। इससे युवा अपने गांव में ही रोजगार के अवसर तलासने पर जोर देंगे और सुरक्षित परिवार के साथ रहेंगे।