आदिवासी समाज ने किया भाजपा जिला अध्यक्ष नीलेश भारती का पुतला दहन, वनवासी वाले बयान को लेकर भारी आक्रोश
धार जिले में आदिवासी समाज ने भाजपा जिला अध्यक्ष नीलेश भारती के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंका। यह आक्रोश भारती द्वारा आदिवासी समुदाय को ‘वनवासी’ संबोधित किए जाने के बाद भड़का है, जिसे समाज द्वारा अपमानजनक और उनकी भावनाओं को आहत करने वाला माना गया है।
प्रदर्शनकारी आदिवासी कार्यकर्ताओं ने धार में एकत्रित होकर नीलेश भारती के खिलाफ नारेबाज़ी की और तत्काल माफी की मांग की। उनका कहना है कि ‘वनवासी’ शब्द भारतीय संविधान में आदिवासियों की पहचान और सम्मान के अनुरूप नहीं है, और समुदाय के प्रति सम्मानजनक भाषा का प्रयोग किया जाना चाहिए।
यह घटना तब हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव 17 सितंबर को धार जिले में एक महत्वपूर्ण टेक्सटाइल पार्क का शुभारंभ करने वाले हैं। इस दौरे को लेकर पहले से ही चर्चाएं गर्म थीं, और अब इस विरोध प्रदर्शन ने जिले में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है।
स्थान – पीथमपुर
संवाददाता – विजय गिरवाल
7067405905