HomeMost Popularआदिवासी समुदाय की द्रोपति मुर्मू सर्वोच्च पद पर हुई आसीन, देश की...

आदिवासी समुदाय की द्रोपति मुर्मू सर्वोच्च पद पर हुई आसीन, देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ

आदिवासी समुदाय की द्रोपति मुर्मू सर्वोच्च पद पर हुई आसीन, देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति के
तौर पर ली शपथ

यूपी हेड वीरेन्द्रसिह सम्पर्क न० 9634787430

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने पर कस्बे वासियों ने खुशी का इजहार कर मिठाई बांटी गई और लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा किया, और इस खुशी के मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मोहल्ला नौगवा, मोहल्ला नई बस्ती, मोहल्ला माली , कंचन बस्ती आदि मोहल्ले में जाकर अनुसूचित जाति वर्ग के परिवारों को राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के चित्र भेंट किए और घरों में जाकर राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के चित्र लगाए गए, इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा ने राष्ट्रपति पर प्रकाश डाला इस मौके पर फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, जिला महामंत्री वीरपाल गंगवार, भाजपा नेता सभासद ठाकुर संजीव सिंह, पंचम लाल सागर, पूर्व सभासद ठाकुर धीरेंद्र सिंह, कन्हैया लाल, राहुल साहू, फूलचंद जाटव सभासद ओमकार सागर, मेवाराम सागर, डॉ फूल सिंह सागर आदि लोग शामिल रहे,

अब तक राष्ट्रपति बने लोगों की विशेष जानकारी 👇👇

देश के 15 वीं राष्ट्रपति बनी द्रोपति मुर्मू _ देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ,भारत के अब तक के राष्ट्रपतियों की सूची, डॉ. राजेंद्र प्रसाद का कार्यकाल-26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962 तक, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन-13 मई 1962 से 13 मई 1967 तक, डॉ. जाकिर हुसैन-13 मई 1967 से 3 मई 1969 तक राष्ट्रपति रहें, वीवी गिरी-3 मई 1969 से 20 जुलाई 1969 और 24 अगस्त 1969-24 अगस्त 1974, फखरुद्दीन अली अहमद-24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977 रहें राष्ट्रपति, नीलम संजीव रेड्डी का कार्यकाल 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982 तक रहा, ज्ञानी जैल सिंह 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987 तक राष्ट्रपति रहे, आर वेंकटरमन का कार्यकाल 25 जुलाई 1987 से 25 जलाई 1992 तक, शंकर दयाल शर्मा- 25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997 तक रहें राष्ट्रपति, केआर नारायणन का कार्यकाल 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002 तक, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक निभाई जिम्मेदारी, प्रतिभादेवी सिंह पाटिल-25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012 रहीं राष्ट्रपति, प्रणब मुखर्जी- 25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017 तक राष्ट्रपति रहें, रामनाथ 25 जुलाई 2017 से संभाल रहे थे जिम्मेदारी,

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की फोटो

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular