आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा की मनाई जयंती भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती आज राज्य में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
सविधान भवन पीथमपुर में मनाई बिरसा मुंडा जयंती
पीथमपुर की बात : महानायक बिरसा मुंडा अंतिम सांस तक अंग्रेजों से अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले और प्रकृति को भगवान की तरह पूजने वाले बिरसा मुंडा की जयंती पर बुधवार को सविधान भवन पीथमपुर में माल्या अर्पण कर समाज प्रमुखों की मौजूदगी में श्रद्धांजली दी गई है सर्व समाज के समाज सेवी डा हेमंत हिरोले ने बताया कि बिरसा मुंडा ने जल जंगल जमीन की रक्षा सहित आदिवासी समुदाय की रूढ़ीगत परंपरा के मूल का संरक्षण किया है।
इस अवसर पर सभी समाज के प्रमुखों ने बिरसा के छाया चित्र पर माल्यार्पण और दीप जला कर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर सर्व समाज के समाज सेवी मिथुन बारोड़, रोहित सुमरा,श्रवन सोलंकी,विजय,मोनिका सोलंकी, ओर वरिष्ट समाजसेवी डॉक्टर हेमंत हिरोले सहित समाज के अन्य सदस्य मौजूद थे।
साथ ही खेड़ा,जामोदी,टंट्या मामा नगर, में सर्व आदिवासी समाज द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई | जिसमे गांव के कई रहवासी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।