*उत्तर प्रदेश बुलंदशहर*
*ब्यूरो रिपोर्ट शकील सैफ़ी*
*स्थान डिबाई*
*स्लग*
*आपराधिक गैंगस्टर एक्ट की गतिविधियों में निरुद्ध अभियुक्त के द्वारा अर्जित कृषि भूमि राज्य सरकार के पक्ष में की गई कुर्क*
*एंकर*
आज दिनांक 26 8 2022 को जिला अधिकारी महोदय बुलंदशहर आदेश अनुसार गैंगस्टर प्रेमपाल अभियुक्त गंगापुर का रहने वाला है वह थाना डिबाई क्षेत्र का उसके द्वारा आपराधिक गतिविधियों शामिल होने के कारण अर्जित एक कृषि भूमि जिस का कुल क्षेत्रफल 0.170 हेक्टेयर है उसकी बाजारू कीमत ₹561000 है उसको गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14/1के अंतर्गत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क किया गया है जमीन का अधिकरण लेने के बाद वहां सरकारी बोर्ड लगा दिया गया है कुर्की के समय तहसीलदार नवीन कुमार क्षेत्र अधिकारी वरुण कुमार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार करण वास चौकी इंचार्ज अजय प्रकाश चौधरी एवं पुलिस बल मौजूद रहा