*बालाघाट जिले में दल बदल का दौर शुरू*
आप से लडेंगे आम आदमी की लड़ाई-प्रशांत मेश्राम,
प्रदेशसहप्रभारी पंजाब विधायक ने इंजी. प्रशांतभाऊ को दिलाई।
आप की सदस्यता
बालाघाट। चुनाव के दौरान नेताओं के दल-बदल का क्रम निरंतर जारी है। कोई भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जा रहा है तो कोई कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा रहा है। कटंगी में कांग्रेसी नेता इंजी. प्रशांत भाऊ मेश्राम ने कांग्रेस छोड़कर आप की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसके साथ ही यह तय हो गया कि कटंगी विधानसभा में इंजी. प्रशांतभाऊ मेश्राम, आप के प्रत्याशी होंगे।
कांग्रेस नेता प्रशांतभाऊ ने, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री मनीष सिसोदिया से प्रेरित होकर आप की सदस्यता ग्रहण की। जिन्हें प्रदेश सहप्रभारी और पंजाब के विधायक रजनीश दाहिया ने आम आदमी पार्टी की टोपी पहनाकर, आप परिवार की सदस्यता दिलाई। इस दौरान लोकसभा प्रमुख शिव जायसवाल, आप जिलाध्यक्ष अरविंद चौधरी सहित आप पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। कांग्रेसी से आम आदमी के पार्टी शामिल हुए इंजी. प्रशांतभाऊ मेश्राम ने कहा कि विगत लंबे समय से वह सामाजिक और राजनीतिक सेवा है, उनका एकमात्र उद्देश्य आम आदमी की सेवा है। आम आदमी पार्टी से अब आम आदमी की लड़ाई लड़ी जाएगी।