जिला जनसंपर्क कार्यालय, बालाघाट(म.प्र.)
समाचार, दिनांक 23 अप्रैल 2022
*आबकारी विभाग की टीम ने परसाटोला में की छापामार कार्यवाही*
*58 हजार 800 रुपये का महुआ लाहन जब्त*
आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के निर्देशानुंसार जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा सतत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज दिनांक 23 अप्रैल 2022 को कलेक्टर डा गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन में ग्राम परसाटोला और गोंडीटोला में छापामार कार्यवाही कर 58 हजार 800 रुपये का महुआ लाहन जब्त किया गया है।
अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर की सूचना पर आज 23 अप्रैल को छापेमार कार्यवाही की गई। जिसमे ग्राम गोडीटोला एवँ परसाटोला के जँगल मे नाला व नहर किनारे अलग अलग स्थानों से 28 बोरियों मे भरा हुआ लगभग 840 किलो महुआ लाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 02 प्रकरण पँजीबद्ध किये गये हैं । जब्त महुआ लाहन के सेम्पल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया हैं। जब्त लाहन की कीमत लगभग 58 हजार 800 रुपये है । आज की इस कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस डी सूर्यवँशी, उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल तथा हमराह स्टाफ समस्त आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे ।इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर आगे भी जारी रहेगी ।
*समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट*