आमगांव के मतदान अधिकारी क्रमांक-03 को अस्पताल में भर्ती कराया गया
बालाघाट विकासखंड के अंतर्गत ग्राम आमगांव के मतदान दल के सदस्य मतदान अधिकारी क्रमांक-03 महेश मेहरबान का सुबह स्वास्थ्य खराब होने पर अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर महेश मेहरबान को जिला चिकित्सालय बालाघाट में उपचार के लिए लेकर आये और उसे भर्ती कराया गया। महेश मेहरबान का ब्लड प्रेशर कम होने के कारण उसे चक्कर आ गया था। उपचार के बाद उसकी स्थिति ठीक है। आमगांव के मतदान दल में रिजर्व से एक कर्मचारी देकर मतदान की व्यवस्था बनाई गई।
कलेक्टर डॉ मिश्रा ने बालाघाट एवं लालबर्रा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण करने के साथ ही तीनों विकासखंड के निर्वाचन पर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पैनी नजर बनाये रखी और जहां कहीं पर भी कमियां एवं समस्या नजर आयी उसे दूर करने के लिए अधिकारियों को सतत निर्देश देते रहे। निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया के दौरान वे अधिकारियों से सम्पर्क बनाये रहे ।
प्रथम एवं द्वितीय चरण के मतदान की तरह ही तीसरे चरण में भी जिले के ग्रामीण मतदाताओं ने मतदान के प्रति जागरूकता एवं उत्साह दिखाया है। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को प्रोत्साहित किया गया था कि गांव के विकास के लिए वे सारे काम छोड़कर सबसे पहले अपनी पसंद के उम्मीदवार के लिए मतदान करने अवश्य जायें। सभी विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। जिसके फलस्वरूप तीसरे चरण में भी जिले में 80 प्रतिशत के लगभग मतदान होने का अनुमान है।
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत के सीईओ श्री विवेक कुमार एवं बालाघाट एसडीएम श्री संदीप सिंह अन्य अधिकारियों के साथ 07 जुलाई की रात्री में ग्राम नैतरा के मतदान केन्द्र पहुंचे और उन्होंने मतदान के साथ मतदान केन्द्र में ही भोजन किया।