*बालाघाट / मध्यप्रदेश* *आम आदमी पार्टी का कार्यक्रम सम्मेलन* आज दिनांक ११/०५/२०२२ दिन मंगलवार को परसवाड़ा मेंआम आदमी पार्टी का कार्यक्रम सम्मेलन आहूत किया गया जिसमें जिसमें परसवाड़ा तहसील को लेकर तहसील अध्यक्ष की नियुक्ति की गई जिसमें माननीय अंकित रंहागडाले जी तहसील अध्यक्ष नियुक्त किए गए मुख्य अतिथि माननीय अरविंद चौधरी जी जिला संयोजक जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ देवानंद विश्वकर्मा जिला संगठन सह-सचिव मनोज टेमरे जी अनिल भगत जी दयाराम दमाहे जी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता देवेंद्रएडे जी संदीप सोनी जी विजय तरवरे जी गजेंद्र सराठे हेमंत राहंगडाले राजेश सोनवाने लक्ष्मीकांत भगत शंकर भलावी अशोक सोनी विकास बोपचे जी उमेश सैयाम तुलेश टेम्भरे आशीष रंहगडाले मयंक कटरे देशांत एडे संदीप मरावी जितेन सोनवाने ब्रजकिशोर ब्राह्मवंशी राज विश्वकर्मा रोनक सोनी किशोर टेमरे अंकितसचुल टेम्भरे राजेश सोनवाने यशवंत राहंगडाले खिलेश चौधरी नेतराम कोहारे मौसम राहंगडाले नितेश चौधरी अन्य सभी कार्यकर्ता मवजूद रहे।
*आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन*
RELATED ARTICLES