HomeMost Popularआयुष्मान आरोग्य मंदिर में हुई डाक्टर की नियुक्ति ग्रामिणो में खुशी की...

आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हुई डाक्टर की नियुक्ति ग्रामिणो में खुशी की लहर

आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हुई डाक्टर की नियुक्ति ग्रामिणो में खुशी की लहर

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट/ तिरोड़ी

कटंगी मुख्यालय से 45 किलो मीटर दूर मध्य प्रदेश के अन्तिम छोर पर बसे ग्राम पंचायत गोरेघाट जहा मिट्टी से बना सबसे बड़ा डेम राजीव सागर बांध की गोद में बसा गोरेघाट की धरा पर शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बीस वर्षो बाद एमबीबीएस डॉक्टर कि नियुक्ती होने से ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसका श्रेय ग्रामीणों ने डा पंकज दुबे बीएमओ कटंगी तथा कटंगी क्षेत्र के विधायक श्री गौरव सिंह पारधी को दिया है।

कुछ दिन पूर्व में समाचार के माध्यम से इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्या को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया गया था तथा विधायक महोदय को भी इसकी लिखित शिकायत की गई थी जिसे गंभीरता से लेते हुए आरोग्य केंद्र गोरेघाट में डॉक्टर नवीन डोडावा की नियुक्ति की गई जिससे ग्राम गोरेघाट सहित आस पास के 12 गांव को इसका लाभ मिलेगा जिसमे भोंडकी, संग्रामपुर, कुड़वा, खैरलांजी, देवरी, अंबेझरी, पथरापेट, हेटी, आगरी, कन्हडगांव आदि गांव के लोगो को अब दवाई तथा महाराष्ट्र की ओर नही जाना पड़ेगा। बीएमओ श्री पंकज दुबे एवम विधायक श्री गौरव पारधी के प्रयास हजारों लोगों की मुस्कान बन गई। डा के यहां आने से अब स्टाफ नर्स श्रीमती गंगासागर वासनिक ने भी अपना हेड क्वार्टर में रहकर सेवाए देना प्रारंभ कर दी है और उम्मीद की जा रही है की अब इस बीमार स्वास्थ्य केंद्र की हालत सुधरने के आसार साफ दिखाई दे रहे है।

बिल्डिंग की हालत देख जल्द ठीक करवाने कहे

डा नवीन डोडावा ने श्री सचिन अग्रवाल तथा बी मैडम से हॉस्पिटल की बिल्डिंग तथा  आवासीय क्वाटर बहुत ज्यादा जर्जर हालत में है जिसे  जल्द से जल्द ठीक करवाने कहे है ताकि डा नवीन डोडावा वहा रहकर सेवाएं दे सके श्री सचिन अग्रवाल ने दो चार दिन के अंदर आवासीय बिल्डिंग दुरुस्त करने तथा अस्पताल में कंपाउंड वाल बनाने की बात कही है।

जनप्रतिनिधि का जताया आभार

डॉक्टर नवीन डोडावा के आने से सुशील उचबगले, रमन बिटले, नंदकिशोर जामुनपाने, श्रीमति हेमलता जामुनपाने सरपंच, आनंद खेड़कर, प्रेमलाल उईके, श्रीमति छबीलता उइके जनपद सदस्य, शिवकुमार शिवने, कुंजीलाल जामुनपाने, डा हितेश डहरवाल, विनोद पाने, अनिल बिटले सहित समस्त ग्रामीणों जनों ने आभार व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular