HomeMost Popularआयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद...

आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार थीम पर

आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार थीम पर

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट तिरोड़ी

संचालनालय भोपाल के आदेश के परिपालन में एवं कलेक्टर महोदय श्री मृणाल मीणा के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ मिलिंद चौधरी सर के मार्गदर्शन में कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है।इसी तारतम्य में आज दिनांक 29/10/2024 को थीम वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार Ayurveda innovation for global health धनवंतरी दिवस पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) सह आयुष ग्राम जराहमोहगाँव कटंगी, जिला बालाघाट में निशुल्क आयुर्वेद होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति का स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विधायक महोदय गौरव सिंह पारधी विधानसभा क्षेत्र कटंगी खैरलांजी, एवं अतिथि जिला पंचायत सदस्य रविकांत महेश बोरकर, बीडीसी प्रतिनिधि शारदा डहरवाल एवं ग्राम पंचायत जराहमोहगाँव के सरपंच योगेश डोंगरे एवं सचिव भोजराज पोरगडे व समस्त पंचों एवं वरिष्ठ ग्राम वासियों पतिराम पंचेश्वर पवन डहरवाल, नोकेन्द्र सिंगनदुपे मिश्रीलाल मातरे,देवानंद चौधरी,नंदकिशोर मरठे पत्रकार छबिकुमार मरठे की उपस्थिति में किया गया ।

शिविर में आयुर्वेद होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से उपचार कर औषधि वितरण किया गया एवं बीपी शुगर हीमोग्लोबिन की जांच की गई।

 

हर्बल गार्डन प्रदर्शनी, आपकी रसोई आपकी सहेली,कास्ठऔषधि,आयुर्वेद से प्रेरित नवाचार पोशक थाली,मोटा अनाज का नवाचार कर किस प्रकार आम जीवन में उपयोग कर सकते हैं प्रदर्शनी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई एवं योग प्रशिक्षक व सहायक द्वारा योग प्रशिक्षण दिया गया

 

शिविर में डॉ मृदुल चौकसे आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर जराहमोहगाँव,डॉ लक्ष्मी रागंडाले HMO(PHC सिरपुर ), डा विशाखा मेश्राम AMO(PHC मेहदौली ),डा जगजीवन मेश्राम HMO(PHC महकेपार ), डॉक्टर पुष्पराज धुर्वे(CAMO परसवाड़ा घाट ), डा चेतन शर्मा (CAMO जराह मोहगाँव) एवं राजेंद्र पटले आयुर्वेद कंपाउंडर धर्मेंद्र साखरे ममता बागड़े, निरंजन पटले,जीतमाला बिंजाडे,चैन कल विसेन, महिपाल टेकाम, रविंद्र कुमार सोनवाने, पवन रेखा विसेन, राहुल योग प्रशिक्षक, रोशन लाल पारदी परसवाड़ाघाट नंदौरा, मेहंदीवाड़ा का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा लाभान्वित आयुर्वेद रोगी-241

लाभान्वित होम्योपैथिक रोगी-128

हीमोग्लोबिन ब्लड शुगर जांच लाभान्वित-291

योगा लाभार्थी-134

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular