HomeMost Popular# आयुष मलेरिया नियंत्रण अभियान 2022 #

# आयुष मलेरिया नियंत्रण अभियान 2022 #

मलेरिया प्रभावित ग्रामों में खिलाई गई प्रतिरोधक औषधि

आयुष विभाग बालाघाट द्वारा जिले में मलेरिया प्रभावित 176 ग्रामों में आयुष मलेरिया नियंत्रण अभियान 2022 चलाया गया जिसमें जिले की मलेरिया प्रभावित ग्रामों में मलेरिया प्रतिरोधक होम्योपैथी औषधि मलेरिया ऑफ 200 ग्राम के प्रत्येक सदस्यों को आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आयुष कर्मचारी द्वारा घर घर जाकर खिलाई गयी l

जिला आयुष अधिकारी डॉ मिलिंद चौधरी व जिला नोडल अधिकारी डॉ ललित ठाकरे ने बताया कि अभियान अंतर्गत प्रथम चरण में सितंबर माह में दिनांक 10 सितंबर, 17 सितंबर, 24 सितंबर को औषधि की तीन खुराक तथा दूसरे चरण में दिनांक 6 अक्टूबर, 13 अक्टूबर व 20 अक्टूबर 2022 को औषधि की तीन खुराक जिले में 09 विकासखण्ड के 176 ग्रामों में 1230798 हितग्राहियों को औषधी खिलाई ।

मलेरिया रोग प्रतिरोधक औषधि मलेरिया ऑफ 200 का सेवन मलेरिया होने से पहले ही निश्चित अंतराल में किया जावे तो मलेरिया होने की संभावना बहुत कम हो जाती है तथा यह औषधि स्वस्थ्य व्यक्ति में मलेरिया रोग के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular