आयुष विभाग द्वारा विश्व योग दिवस के पूर्व
योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन
संचालनालय आयुष, मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार 21 जून 2022 “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के उपलक्ष्य में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिले के एतिहासिक महत्व के स्थानों में किया जाना प्रस्तावित है ।
डॉ. शिवराम साकेत, जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के पूर्व जिले के एतिहासिक महत्व के स्थानों बालाघाट के मोती गार्डन, बजरंगघाट, बैहर के सियारपाट, लांजी के किला परिसर एवं चांगोटोला लामता में विभागीय योग प्रशिक्षकों एवं अन्य योग वालिंटियर के द्वारा आमजनों को प्रतिदिन प्रात: 6.00 से 07.00 बजे तक योगाभ्यास व प्राणायाम कराने के साथ-साथ योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के विषय में जानकारी दी जा रही है । उन्होने बताया कि नियमित योग अभ्यास से शरीर को स्वस्थ्य एवं कई बीमारियों को दूर करने में भी कारगर है । डॉ. शिवराम साकेत ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन चिन्हित स्थानों में उपस्थित होकर व नियमित योग कर स्वास्थ्य लाभ उठायें ।