सागर /सागर सिंधी समाज के इस्ट देव झूलेलाल भगवान की जयंती पर भव्य आयोजन किया गया सुबह वाहन रैली के साथ युवाओं की लगभग 1000 वाहनों के साथ पूरे शहर का भ्रमण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सिंधी समाज के युवाओं ने भाग लिया इसके बाद झूलेलाल मंदिर में भगवान झूलेलाल की आरती एवं भोग साहिब का आयोजन किया गया इसके साथ ही शाम को 4:00 बजे भगवान झूलेलाल कि वह बह
राणा साहब निकाला गया जो सिंधी कैंप से झूलेलाल मंदिर से बह राणा साहब की यात्रा का शुभारंभ किया गया जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई चकरा घाट पर समापन हुई बह राणा साहब में हजारों सिंधी युवा आयो लाल झूलेलाल के नारे लगाते हुए शामिल हुए कई जगह पर बहराणा साहब का स्वागत किया गया सिंधी समाज की ओर से शीतल दास निरंकारी मनोहर तनवानी राजल दास जसूजा पंचायत अध्यक्ष भीष्म राजपूत और समस्त सिंधी समाज शामिल हुआ