HomeMost Popularआरती पटले का मप्र गृह निर्माण बोर्ड में चयन हुआ

आरती पटले का मप्र गृह निर्माण बोर्ड में चयन हुआ

आरती पटले का मप्र गृह निर्माण बोर्ड में चयन हुआ

सुशील उचबगले की रिपोर्ट 

 

गोरेघाट/तिरोड़ी

तिरोड़ी तहसील मुख्यालय से 20 किमी दूर पर स्थित ग्राम बड़पानी की आरती पटले का म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल भोपाल के अंतर्गत जबलपुर में लिपिक के रूप में नियुक्ति हुई है। पठार क्षेत्र के पंवार समाज में खुशी का माहौल है। आरती को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

आरती शुरूआती दिनों से ही हमेशा पढ़ाई में अव्वल रही है। आरती के पिता रामप्रसाद पटले का व्यवसाय कृषि एवम वहीं माता गृहणी है, चार बहन बाई है।

आरती की प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा12 वी तक की शिक्षा सरकारी स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महकेपार में से पूर्ण हुई है.

आगे की पढ़ाई जिला मुख्यालय बालाघाट में हुई। जहा उन्होंने स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएससी ,एमएससी पीजी कॉलेज बालाघाट में प्रवेश लिया. गौरतलब है कि आरती ने एमएससी 2020-22 में रसायन शास्त्र में पूरे महाविद्याल में प्रथम स्थान प्राप्त किया था.

अ0भा0 पंवार समाज संगठन पठार क्षेत्र के अध्यक्ष नेमराव गौतम, सचिव डॉ: विजय बिसेन,अनिल पंवारए, उपाध्यक्ष थानसिंग परिहार, शेखर बिसेन एवं पदाधिकारियों के साथ महकेपार संकुल प्राचार्य डी के घोड़ेश्वर शिक्षक , शिक्षिकाओं ने आरती के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular