HomeMost Popularगुरूदेव श्रीश्री के जन्मदिन महोत्सव के पूर्व हुये अनेकों आयोजन आर्ट आँफ...

गुरूदेव श्रीश्री के जन्मदिन महोत्सव के पूर्व हुये अनेकों आयोजन आर्ट आँफ लिविंग ने मनाया सेवा सप्ताह …

गुरूदेव श्रीश्री के जन्मदिन महोत्सव के पूर्व हुये अनेकों आयोजन

बालाघाट। श्रीश्री रविशंकर जी की प्रेरणा से आर्ट आँफ लिविंग बालाघाट में सेवा सप्ताह के तहत स्वयंसेवक प्रशिक्षण, सहज समाधि ध्यान, रूद्र पूजा, काल ज्ञान तथा विश्वविख्यात सुदर्शन क्रिया से जीवन को तनाव मुक्त और शरीर को स्वस्थ्य बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूदेव के जन्महोत्सव से पूर्व अनेक आयोजन किया गया। 20 अप्रैल को स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ जिसमें बालाघाट के प्रशिक्षणार्थियों के साथ ही जबलपुर,छिंदवाड़ा,डिंडोरी सिवनी और बालाघाट से भी स्वयंसेवक शामिल हुये।

सहज समाधि ध्यान का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने सरलता से ध्यान करने की तकनीक सीखी

जिसके माध्यम से लाभार्थियोंने अनुभव में साझा किया कि आज समाज का हर वर्ग तनाव से पीड़ित है यही वजह है कि क्षमताओं का विकास नहीं हो पा रहा है श्रीश्री रविशंकर जी ने सामाजिक समस्याओं को पहचाना और सहज-सरल ध्यान क्रिया सहज समाधि ध्यान बनाया है जिसमें व्यक्ति स्वयं अपना तनाव दूर कर प्रतिभाओं को पहचान कर सामाजिक उत्थान की ओर कार्य करता है ओर यही देश के विकास की मुख्य सीढ़ि है, कहा जाये तो देश बनता है समाज से और सामाज व्यक्ति से तो अगर व्यक्ति में कुशलता होगी तो देश अपने आप प्रगति पर अग्रसर होगा। इसी कड़ी में बालाघाट आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा साप्ताहिक सेवा का संकल्प लेकर स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम और सहज समाधि ध्यान, विश्व शांति व प्रकृति के कल्याण हेतु रूद्रपूजा और व्यक्ति को ना समझ आने वाली अपनी परिस्थितियों को जानने की प्रक्रिया कालज्ञान (स्कैनिंग) सत्र का आयोजन किया गया।

तनाव मुक्त रहने के लिए जीवन को दें नया आयाम-आशीष पटेल

जबलपुर से पहुंचे प्रशिक्षक आशीष पटेल ने बताया कि जब व्यक्ति तनाव से मुक्त रहेगा तो देश आगे बढ़ेगा इसी को लेकर गुरूदेव की प्रेरणा से निरंतर कार्यक्रम हो रहे है आगामी 13 मई को संपूर्ण विश्व गुरूदेव का जन्मदिन मनाएंगा इसी को लेकर बालाघाट में कार्यक्रम प्रारंभ किये गये है जहां स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम, सहज समाधि ध्यान में प्रशिक्षणार्थी जुड़े है, सेवा सप्ताह के तहत आयोजन में सभी ने मिलकर किया रूद्रपूजा का आयोजन जो प्रकृति को संरक्षण देने वाले भगवान शिव के पूजन का विधान है तथा काल ज्ञान की प्रक्रिया कराई गई है जो व्यक्ति अपनी समस्याओं को लेकर जूझता है तो कालज्ञानी उसे बता पाते है जीवन में कैसे आगे बढ़ना है गुरूदेव की प्रेरणा से सरल उपाय बताये जाते है।जिस व्यक्तिअपने जीवन के सही निर्णय ले पता है और सुख में जीवनतनावुक्त समाज की कल्पना कर पता है

आनंद अनुभूति कार्यक्रम मे तनाव से मुक्त रहने की क्रियाएं सिखाई जायेगी इसमें हिस्सा बनकर अपने जीवन को नया आयाम दें।

22 से 27 अप्रैल तक होगा हैप्पीनेस प्रोग्राम

आर्ट ऑफ लिविंग सेवा सप्ताह के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों ने आमजनों को तनाव मुक्त करने की विधाएं साझा की, जिसमें आगामी 22 से 27 अप्रैल तक मेगा हैप्पीनेस प्रोग्राम के अंतर्गत विश्वविख्यात सुदर्शन क्रिया सीखाई जायेगी। जहां व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक और कार्यक्षेत्र से संबंधित समस्याओं से उबरने के उपाय सुझाये जाएंगे। जिससे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य लाभ होता है ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular