आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही आशा बहनों का फीका पड़ा रक्षाबंधन का त्योहार ।
मार्च से नहीं मिला आशा वर्करों को मानदेय।
रिर्पोट, हरीश गंगवार
देवरनियाँ। स्वास्थ्य महकमे की बुनियादी सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने वाली आशा वर्करों को इस वार आर्थिक तंगी में ही भाई की कलाई पर राखी बांधनी होगी, अथवा रक्षा बन्धन का त्योहार आर्थिक संकट में आशा वर्करों को मनाना होगा।
यह हाल तव है,जवकि सूवे की योगी सरकार महिला सशक्तिकरण व महिलाओं को उनके अधिकारों व आत्मनिर्भर बनाने पर पूरी तरह से तत्परता के साथ कार्य कर है। वहीं स्वास्थ्य महकमें की रीढ कही जाने वाली आशा वर्करों ने वताया कि उन्हें मार्च से उनको मानदेय नहीं दिया गया है।जिसके चलते उनके घरों के चूल्हे अव बुझने की कगार पर हैं ।और वह रोजी रोटी के संकट के दौर से गुजर रहे । तो वहीं आशा वर्करों ने वताया कि कल होने वाला भाई बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबन्धन भी उन्हें आर्थिक तंगी में ही मनाना होगा । जिसमें जिलेभर की आशा वर्करों का यही हाल है। जिस पर आशा संगठन की जिला अध्यक्ष राम श्री गंगवार ने वताया कि आशा वर्करों के मानदेय दिलाने को वह लगातार अधिकारियों से वात कर प्रयासरत हैं ।और जरुरत पडेगी तो वह आशा वर्करों को मानदेय की लडाई शासन स्तर तक संगठन के माध्यम से लडेंगी। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा वलवीर सिंह ने वताया कि एक दो जगह को छोड़कर जिले की सभी आशा वर्करों को रक्षाबंधन से पहले ही मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। कुछ ब्लाकों में प्रभारियों के तबादला की वजह से मानदेय भुगतान में देरी हो रही है।उनका भी जल्द भुगतान करा दिया जायेगा। वहीं रिछा सीएचसी प्रभारी डा. विभु अग्रवाल ने वताया कि आशा वर्कर व आशा संगिनी के मानदेय का हमारे पास कोई वजट नहीं है। जव तक जिले से वजट नहीं मिलता मानदेय का भुगतान करना संभव नहीं है।
“”मार्च से आशा वर्करों को कोई मानदेय का भुगतान नहीं दिया गया है। हम हमारा संगठन लगातार आशा वर्करों के मानदेय की लडाई लड रहे हैं””
—–राम श्री गंगवार——जिला अध्यक्ष आशा वर्कर संगठन ।
“”रिछा सीएचसी प्रभारी डॉ॰ विभु अग्रवाल ने वताया कि जिले से आशा वर्कर व आशा संगिनी के मानदेय भुगतान को हमें कोई वजट नहीं मिला है।इसलिये जव तक वजट नहीं मिलता आशा वर्करों का मानदेय भुगतान संभव नहीं है””
—-डॉ॰ विभु अग्रवाल—–प्रभारी सीएचसी रिछा।
“”कुछ जगह को छोडकर जिले की सभी आशा वर्करों को रक्षाबंधन से पहले ही मानदेय का भुगतान करा दिया गया है। वाकी ब्लाकों में भी मानदेय का जल्द भुगतान कराया जायेगा””
—–मुख्य चिकित्सा अधिकारी वरेली —- डॉ॰ वलवीर सिंह ।