आवाम से किए हुए वादे परउतरे खरे चेयरमैन प्रत्याशी सलीक कातिब
*बरेली के बहेड़ी में संवाददाता शाहिद अंसारी की रिपोर्ट*
बहेड़ी तीन दिन पहले अवाम से किए गए वादे को फिर चेयरमैन प्रत्याशी सलीक कातिब ने निभाया बरसात के मौसम की वजह से हर दिन लाखों रूपये अपनी जेब से खर्च करके बहेड़ी के कच्छे रास्तों पर रोड़ा गिट्टा डलवा कर लोगों को कीचड़ दलदल से बचाना सलीक कातिब अपना सबसे बड़ा फर्ज
समझ रहे हैं एसीसी कॉन्वेंट स्कूल के सामने कादरी नगर में 500फिट लम्बे 19 फिट चौड़ा कच्चा रास्ता दल दल कीचड़ से भर जाता था मोहल्ले वाले दो साल से नगर पालिका प्रशासन से रास्ते को ठीक कराने की गुहार लगा रहे थे पर नगर पालिका प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं मिल पा रहा था तब जाकर मोहल्ले वालों ने तीन दिन पहले वहा के लोगों ने सलीक कातिब को अपनी समस्या बताई सलीक कातिब ने तीन दिन में रास्ता ठीक कराने का वादा किया और रास्ते पर रोड़ा गिटटा डलवा कर ठीक करा दिया इस काम से मोहल्ले वालों में खुशी की लहर दौड़ गई हर तरफ सलीक कातिब जिंदा बाद के नारे लगने लगे।