Homeताजा खबरेइंडियन बैंक जराहमोहगांव में पदस्थ श्री दिनेश कुमार उइके हुए सेवानिवृत्

इंडियन बैंक जराहमोहगांव में पदस्थ श्री दिनेश कुमार उइके हुए सेवानिवृत्

इंडियन बैंक जराहमोहगांव में पदस्थ श्री दिनेश कुमार उइके हुए सेवानिवृत्

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

कटंगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जराहमोहगांव में स्थित शासकीय इंडियन बैंक जराहमोहगांव में पदस्थ सहायक प्रबंधक दिनेश कुमार उइके की सेवानिवृत्ति पर बैंक परिवार एवं समस्त खाता धारकों ने आज दिनांक 31/7/2024 को अभिनंदन और विदाई समारोह का आयोजन किया गया/श्री उइके जी का आत्मीय अभिनंदन कर शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। बैंक कर्मचारी श्री के पी शर्मा जी दफ्तरी ने स्वरचित अभिनंदन गीत से पूरा जीवन परिचय बताते हुए श्री दिनेश कुमार उइके जी को लग्नशील संघर्षशील पितृ शक्ति हिम्मत दिलाने वाले अनुशासन में रहने वाले बताया। वही इंडियन बैंक के कैशियर श्यामलाल जी उइके ने उनके जीवन की मुसीबतो में भी दृढ़ विश्वास के साथ सतत संघर्षशील निष्ठावान ईमानदारी होने की जानकारी दी/वही बैंक कर्मचारी सतीश डहरवाल ने भी उनके कार्य शैली अनुशासित होने होने एवं सभी खाताधारको से विनयशील व्यवहार रखते हुए कार्य को संपादित करते थे। इस तरह वे कुशल और जागरूकता का परिचय दिए । विदाई समारोह की बेला में सभी उपस्थित बैंक कर्मचारियों व खाताधारको को श्री दिनेश कुमार उइके ने अपने बैंक के कार्य क्षेत्र को बताते हुए बताया कि उनकी प्रथम ज्वाइनिंग 31 जुलाई सन 1989 में पहली बार रामपुर बघेलान जिला सतना में हुई। उसके बाद ग्राम बेला जिला सतना में 12 साल तक सेवाएं देते हूए मैहर सिंगरौली के बैढन बड़वार से मैहर रामनगर छिंदवाड़ा पिपरौध कटनी पहरूवा दमोह बालाघाट से इंडियन बैंक जराहमोहगांव में 14 जून 2023 की जॉइनिंग थी। ऐसे बैंक के कार्य करते हुए 31 जुलाई 1989 से 31 जुलाई 2024 कुल 35 वर्षों तक बैंकिंग के क्षेत्र में कार्य किया/और आज मैं 60 वर्ष की उम्र में बैंकिंग कार्य से सेवानिवृत होने जा रहा हूं। मेरे कार्य शैली व अन्य बैंकिंग कार्य से ही असंतुष्ट हुए हो तो मुझे क्षमा करेंगे और मैं आपके गांव के सभी खाताधारकों से एवं बैंक कर्मचारी से बहुत ही मेरा अच्छा लगाव हो चुका था। किंतु शासन के आदेश अनुसार मुझे सेवानिवृत्त होना है। श्री उइके जी ने बैंक को एक दीवार घड़ी सप्रेम भेट किए और साथ ही खाता धारकों के लिए पानी पीने के लिए एक टंकी भेंट की। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक श्री प्रशांत वर्मा सहायक प्रबंधक श्रीमती नेहा हरिनखेड़े प्रधान रोकाडिया दफ्तरी कालिका शर्मा बैंक कर्मचारियों में सतीश डहरवाल संजय राऊत नानकराम हरिनखेड़े एवं उनके संगा सम्बंधित उनकी पत्नी सुकीर्ति उइके नाति आयु उइके चाचा श्री दशरथ सिंह उइके एवं संबंधिध श्री रघुवीरसिंग जी काकोडिया पत्रकार छबिकुमार मरठे ग्राम सरपंच योगेश डोंगरे उपसरपंच चंद्रप्रकाश डहरवाल उपसरपंच सचिव भोजराज पोरगडे इंडियन बैंक जराहमोहगांव से श्री कालिका प्रसाद शर्मा जी दफ्तरी कैशियर श्यामलाल जी उइके नानकराम हरिनखेड़े संजय राऊत सतीश डहरवाल श्यामलाल उइके लक्ष्मीचंद बोपचे इंदल बघेल डा पुलस्त ठाकरे डॉ तुलसीराम मात्रे सानेद्र गढ़पांडे जयराम कोडपे अमित डहरवाल फागेश मात्रे पवन डहरवाल राजेश डहरवाल गुलेन्द बघेल कृष्ण कुमार डहरवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular