इंदौर में भयावह अग्निकांड हादसे में 7 लोगों की मौत, पूरे इलाके में मचा हड़कंप
इंदौर, मध्यप्रदेश। एक बार फिर एमपी में भयानक आग ने मचाया तहलका! हाल में ही एक और ऐसा ही ताजा मामला इंदौर से सामने आया है। इंदौर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई हैं।
इंदौर में भीषण अग्निकांड :
मिली जानकारी के मुताबिक, इंदौर में बीती रात करीब 3:30 बजे भीषण अग्निकांड हो गया, यहां दो मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही आला अधिकारी और फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे। जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में ईश्वरसिंह सिसौदिया, नीतू सिसौदिया, आशीष, गौरव, आकांक्षा शामिल हैं। मरने वालों में 40 और 45 वर्ष के दो अन्य लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।