नमाज अदा कर मिले गले, खिले चेहरे, सादगी से मनाई गई बकरीद..
तिरोड़ी में रविवार को ईद-उल-अजहा जिसे बकरीद भी कहते हैं बड़े ही धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई है। मुस्लिम समाज के लोगों ने सुबह ईदगाह और मस्जिद पहुंचकर विशेष नमाज अदा की और बाहर निकलकर एक दूसरे के गले लगकर बकरा ईद की मुबारकबाद दी। दो साल बाद ऐसा हो रहा है जब बकरीद पर कोरोना का साया नहीं है।
नमाज पढ़ने के बाद ईदगाह व मस्जिद के बाहर जश्न का माहौल देखने को मिला। लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाइयां दीं। तीन दिन तक चलने वाले इस बकरा ईद के पर्व में तीन दिनों तक कुर्बानियां दी जाएंगी।