सागर
कांग्रेसजनों ने मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद।
पवित्र माह रमजान के पूरे होने के बाद ईद उल फितर के दिन कांग्रेसजनों ने ईद की विशेष नमाज के बाद मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाई देते हुए कौमी एकता की मिसाल कायम की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने मुस्लिम भाईयों, बुजुर्गों, नौजवानों एवं बच्चों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हुये कहा कि एक माह के रोज़ो के बाद ईद का दिन बड़े ही खुशी का दिन होता है इस दिन सभी वर्गों के लोग मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाई देते है जो देश की अखण्डता और एकता के साथ कोमी एकता की मिशाल है। इस दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी,एजाज राईन,एम आई खान,युकां पूर्व अध्यक्ष अशरफ खान, राशिद खान, अबरार सौदागर, कय्यूम भाई, साबिर मास्टर, राजा बुन्देला, रुस्तम मकरानी, सुनील सिंह,राजेश श्रीवास दीपक कुर्मी, सलमान खान,सहजाद निहारिया, मुह. तारिक, नियाज अहमद, यूनुस खान,अजीम मकरानी, अजहर अहमद आदि मौजूद थे।