HomeMost Popularउकवा एवं उकवा क्षेत्र की समस्त पंचायतों में धूमधाम से मनाया गया...

उकवा एवं उकवा क्षेत्र की समस्त पंचायतों में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस =================

 

उकवा एवं उकवा क्षेत्र की समस्त पंचायतों में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
=================

15 अगस्त सोमवार के दिन उकवा, गुदमा, लगमा, सोनपुरी, समनापुर, पोंडी, जगनटोला, रूपझर,बिठली,लुद, दलदला,डाबरी, पाथरी,सोनगुड्डा धुनधुनवार्धा, एवं अनेक ग्राम की पंचायतों में ध्वजा रोहण किया गया सभी जगह में महापुरुषों के छायाचित्रो पर माल्यार्पण कर पूजा की गई तत्पश्चात देश की आन बान शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया जिसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और वन्दे मातरम के नारे लगाए । 75 वां वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।


सर्वप्रथम ध्वजा रोहण ग्राम पंचायत में सरपंच श्रीमती पिंकी छत्रीया ने किया उसके उपरांत उप तहसील कार्यालय में ध्वजा रोहण किया गया उपस्वास्थ्य केंद्र में ध्वजा रोहण किया गया बसस्टैंड में जनपद सदस्य रीता फूलोंके द्वारा ध्वजारोहण किया गया पुरानी चौकी के सामने उपसरपंच श्री शिव शंकर तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं सुर्या ग्राउंड में पंच श्री संजय अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत उकवा में गीत भाषण से सभी ने संबोधित किया।
इसी प्रकार पानीटोला प्राथमिक शाला में ध्वजारोहण किया गया जिसके पश्चात राष्ट्रगान व भारत माता की जय के नारे लगाए गए। आंगनवाड़ी एवं स्कूली बच्चों ने गीत भाषण से मंच में चार चांद लगा दिए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular